अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

राज्य में अब लुढकेगा पारा, बढेगी ठंड

पुणे/दि.22 – उत्तर दिशा की ओर से आने वाली सर्द हवाओं के चलते राज्य के न्यूनतम तापमान में और भी कमी आने की संभावना जतायी जा रही है. जिसकी वजह से पूरे राज्य में मौसम और भी अधिक सर्द हो सकता है, ऐसा अनुमान मौसम विभाग द्वारा जताया गया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि, इस समय देश के उत्तरी हिस्से से महाराष्ट्र की ओर आने वाली हवाओं की रफ्तार प्रतिघंटा 10 से 12 किमी और 22 दिसंबर से एक नया पश्चिमी झंझावात पश्चिमी हिमालयीन क्षेत्र से टकरा सकता है. जिसके चलते दिसंबर माह के अंत तक महाराष्ट्र में अच्छी खासी ठंड पड सकती है. साथ ही यह भीबताया गया है कि, विदर्भ एवं शेष महाराष्ट्र में सुबह के समय तापमान में रहने वाले फर्क एवं हवा में रहने वाले असमान दाब की वजह से ठंड का सातत्य टीका हुआ है.

Related Articles

Back to top button