अब अपने दम पर चुनाव लडेगी उद्धव सेना!
विधानसभा में हार के बाद ठाकरे गुट ले सकता है बडा निर्णय
मुंबई/दि.27 – विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब महाविकास आघाडी में शामिल दलों द्वारा अपने-अपने स्तर पर बैठकें करते हुए विचार मंथन किया जा रहा है. जिसके तहत ठाकरे गुट वाली शिवसेना द्वारा भी अपने नवनिर्वाचित विधायकों सहित पराजीत प्रत्याशियों व पदाधिकारियों की बैठक बुलाते हुए विचार विमर्श किया गया. जिसमें कई पदाधिकारियों ने सुझाव रखा कि, महाविकास आघाडी में रखकर शिवसेना उबाठा का कोई फायदा नहीं होने वाला है. अत: अब भविष्य में मविआ के घटक दल के तौर पर चुनाव लडने की बजाय शिवसेना उबाठा ने अपने दम पर स्वतंत्र रुप से चुनाव लडने चाहिए. जिसके चलते यह तय माना जा रहा है कि, आगामी मनपा चुनाव में ठाकरे गुट वाली शिवसेना स्वतंत्र रुप से चुनाव लडेगी.
वहीं इस संदर्भ में शिवसेना उबाठा नेता अंबादास दानवे से प्रतिक्रिया लेने पर उन्होंने ऐसी संभावना से इंकार करते हुए बताया कि, बैठक में महाविकास आघाडी से अलग होकर चुनाव लडने के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई. बल्कि विधानसभा चुनाव में विजयी रहे प्रत्याशियों का अभिनंदन किया गया और पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बैठक में उपस्थित सभी नेताओं व पदाधिकारियों की ओर से आये सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना. ऐसे सभी सुझावों पर विचार विमर्श करते हुए जल्द ही कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा.