पोषण चॉकलेट में इल्लियां
धाराशिव की घटना

* गुस्साएं अभिभावक
धाराशिव/ दि. 6- जिले के कलंब अंतर्गत पाथर्डी जिला परिषद शाला में आज सुबह विद्यार्थियों को दी गई पोषण आहार की चॉकलेट में इल्लियां और कीडे पाए जाने के बाद खलबली मची. मुख्याध्यापक राजेंद्र बिक्कड ने तत्काल चॉकलेट बार का वितरण रूकवा दिया. सैम्पल जांच के लिए भेजे गये. रिपोर्ट आने पर वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट देने की बात भी बिक्कड ने कही.
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत विद्यार्थियों को मिलेट अर्थात ज्वार, बाजरा से तैयार न्यूट्रेटिव बार दिए जाते हैं. आज भी वह पोषण तत्व युक्त न्यूट्रेटिव बार दिए जाने पर उसमें इल्लियां दिखाई दी. जिससे अभिभावक गुस्सा हो गये. हालांकि चॉकलेट का वितरण रोक दिया गया है. पालकों ने आरोप लगाया कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य से खिलवाड हो रहा है.