अन्य शहर

ओबीसी समाज की जाति निहाय गणना की जाए

विदर्भ तेली समाज महासंघ की बैठक में मांग

नागपुर/ दि.27– मध्यप्रदेश की ओबीसी आयोग समर्पित समिति की गाइडलाइन पर काम किए जाने पर महाराष्ट्र में भी ओबीसी आरक्षण मिल सकता है. ओबीसी आरक्षण को कायमस्वरुपी रखने के लिए ओबीसी जाति निहाय गणना करना आवश्यक है और ओबीसी की जाति निहाय गणना की जाए ऐसी मांग विदर्भ तेली समाज महासंघ की बैठक में की गई. जिला परिषद, पंचायत समिति, ग्रामपंचायत, महानगरपालिका, नगरपालिका, नगर पंचायत इन स्थानीक स्वराज्य संस्थाओं में आरक्षण के संदर्भ में दिए गए सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार राज्य शासन व्दारा ओबीसी समर्पित आयोग स्थापित किया गया है.
आयोग के सदस्य कल विभागीय आयुक्तालय में नागरिकों के विचार जानेंगे. जिसमेें विदर्भ तेजी समाज महासंघ की ओर से विविध मांगों को लेकर निवेदन सौंपा जाएगा. इस पार्श्वभूमि पर सक्कदरा चौक स्थित सेवादल महिला महाविद्यालय में तेली समाज महासंघ की बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में विदर्भ तेली समाज संघ नागपुर के अध्यक्ष संजय शेंडे, विजय बाभुलकर, डॉ. नामदेव हटवार, संजय नरखेडकर, संजय सोनटक्के, धनराज तलवेलकर, प्रा. रमेश पिसे, मोहन आगाशे, माणिक सालनकर, आनंद नासरे, शंकर ढबाले, अनिल पेठकर, अनु झुलके, अनिल भुसे, राजेंद्र डकरे, अरुण आष्टनकर, रमेश उमाटे, प्रशांत मदनकर, संजय भलमे, विनोद उल्लपवार उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button