छ. संभाजीनगर/दि.22 – मराठा आरक्षण आंदोलक मनोज जरांगे ने ओबीसी नेताओं के प्रति अपना रोष जारी रखते हुए आरोप किया कि, ओबीसी 70 वर्षों से बोगस आरक्षण खा रहे है. आज गरीब लोगों को आरक्षण सुविधा मिल रही है, तो इसका उन्हें बुरा लग रहा है. उनके विचार उजागर हो गये है. जरांगे ने यह भी आरोप किया कि, जातिवाद कैसा रहता है, यह ओबीसी नेताओं को देखने से पता चलता है. प्रा. लक्ष्मण हाके के आंदोलन को लेकर मनोज जरांगे ने कटु आलोचना की. जरांगे ने कहा कि, हाके की मांग पर ओबीसी नेता चुप क्यों है. मराठा नेताओं की ओलाचना बंद करने की मांग जरांगे ने की.
* भुजबल पर गंभीर आरोप
मंत्री छगन भुजबल को येवलावाला संबोधित कर जरांगे ने आरोप लगाया कि, वे भडका रहे हैं. सभी सबूत दे रहे हैं. दस्तावेज दे रहे हैं. आंदोलन भुजबल ने ही खडा किया है. जरांगे ने चैलेंज दिया कि, वे छगन भुजबल का राजनीतिक करियर बर्बाद कर देंगे. जरांगे ने कहा कि, जातिवाद मैंने नहीं भुजबल ने शुरु किया.