अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

फडणवीस के खिलाफ आपत्तिजनक बयान

अज्ञात पर मामला दर्ज

पुणे/दि.1-मराठा आरक्षण को लेकर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ आपत्तिजनक बयान करने के मामले में यूट्यूब चॅनेल गावरान विश्लेषक के अज्ञात व्यक्ति पर सिंहगड रोड पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है. दो समाज, गुटों में तनाव निर्माण हो, ऐसा बयान करने से यह मामला दर्ज किया गया. इस संबंध में विश्वजीत दुर्गादास देशपांडे (41, चंद्रमा रेसीडेन्सी, सनसिटी रोड, वडगांव बुद्रुक) ने शिकायत दी थी. यह मामला 27 फरवरी को शाम 5 बजे के करीब हुआ.

Back to top button