अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अभिव्यक्ति के नाम पर अश्लिलता बर्दाश्त नहीं

रणवीर अलाहाबादिया के ‘उस’ बयान पर बोले फडणवीस

मुंबई/दि. 10 – प्रसिद्ध यू-ट्युबर रणवीर अलाहाबादिया इस समय अपने द्वारा कही गई एक विवादास्पद बात को लेकर अच्छा-खासा ट्रोल हो रहा है. समय रैना के ‘इडियाज गॉट टैलेंट’ में रणवीर अलाहाबादिया ने एक स्पर्धक से उसके माता-पिता के निजी व अंतरंग संबंधों को लेकर बेहद आपत्तिजनक सवाल पूछा. जिसकी क्लीप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नेटीजन्स द्वारा रणवीर अलाहाबादिया का बायकॉट करने की मांग की जा रही है. साथ ही अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस संदर्भ में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता हर व्यक्ति के लिए है. परंतु इस स्वतंत्रता की कुछ मर्यादाएं भी है और समाज में अश्लिलता को लेकर कुछ नियम तैयार किए है. यदि उन नियमों का कोई उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी ही चाहिए.
इसी बीच रणवीर अलाहाबादिया का वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने इसे एक बेहद भद्दा मजाक बताते हुए कहा कि, ऐसे लोगों को आम नागरिकों ने ही बडा बनाया है. जिसकी वजह से अब ऐसे लोग पैसे व व्ह्यूज हासिल करने हेतु किसी भी स्तर तक जा सकते है. साथ ही रणवीर अलाहाबादिया ने कार्यक्रम में आए स्पर्धक से उसके माता-पिता के निजी अंतरंग संबंधों को लेकर आपत्तिजनक सवाल पूछकर निम्न स्तर की हदों को भी पार कर दिया है.

Back to top button