* कांग्रेस का विधानसभा चुनाव पराजय मंथन
नागपुर/दि. 18 – लोकसभा चुनाव में अच्छी सफलता के बावजूद विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के कारण खोजने और प्रदेशाध्यक्ष के योग्य पर्याय एवं विधान मंडल गटनेता कौन चाहिए, इस प्रकार के सीधे प्रश्न पार्टी प्रभारी रमेश चेन्नीथला ने मंगलवार शाम यहां पार्टी की विशेष बैठक में किए. वे पार्टी के सभी 16 विधायक और अनेक पराजित उम्मीदवारों की राय लेकर रात में ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए. आजकल में कांग्रेस के विधायक दल के नेता नाम घोषित होने की संभावना है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि, नाना पटोले का नाम अग्रक्रम पर है. वहीं नए प्रदेशाध्यक्ष के नाम की भी चर्चा शुरु हो गई है. यशोमति ठाकुर के साथ विश्वजीत कदम व अन्य नाम प्रदेशाध्यक्ष पद की चर्चा में है.
रमेश चेन्नीथला ने गणेशपेठ स्थित जिला कार्यालय में पार्टी के विधायकों और उम्मीदवारों से लगभग तीन घंटे तक बात की. संवाद में उन्होंने प्रश्न पूछे. वहीं कुछ उम्मीदवारों ने पराजय की जिम्मेदारी प्रदेशाध्यक्ष पटोले पर धकेली. उन्हें हटाने की मांग भी की गई. वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार, मध्य नागपुर सीट से परास्त बंटी शेलके ने पटोले को हटाने की मांग चेन्नीथला से कर डाली.
पटोले ने भी पदमुक्त करने की इच्छा व्यक्त की है. पखवाडे भर में नए नाम की घोषणा होने की संभावना पार्टीजनों ने व्यक्त की है. जहां तक गट नेता का मामला है. विधान मंडल का शीत सत्र शुरु हो गया है. पार्टी अभी तक अपने गटनेता का नाम तय नहीं कर पाई है. ऐसे में हाईकमांड को चेन्नीथला द्वारा रिपोर्ट दिए जाने के बाद दोनों ही नामों की घोषणा होने की संभावना बताई जा रही है. सूत्रों दावा किया कि, विधानसभा 16 और उच्च सदन के 8 व पराजित उम्मीदवारों से पार्टी प्रभारी ने निजी तौर पर विचार लिए. इस समय नाना पटोले, बालासाहब थोरात, डॉ. नितिन राऊत, बंटी पाटिल, शिवाजी मोघे, नसीम खान, विश्वजीत कदम, विकास ठाकरे, अभिजीत वंजारी, प्रदेश उपाध्यक्ष नाना गावंडे और अन्य लीडरान मौजूद थे.