अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जज की भूमिका पर ओझा नाखुश

दिशा सालियान प्रकरण

मुंबई./ दि. 2- दिशा सालियान प्रकरण में उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर सीबीआई जांच की मांग की गई है. अब अर्जी को लेकर दिशा सालियान के पिता के वकील नीलेश ओझा ने न्यायमूर्ति और महाविकास आघाडी नेताओं का कनेक्शन होने का दावा किया है. उन्होंने न्यायमूर्ति की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. मंगलवार को पत्रकार परिषद में ओझा ने आरोप लगाया कि पुलिस का फरवरी 2021 का क्लोजर अहवाल बोगस था. उन्होंने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह पर जांच अधिकारी पर दबाव डालकर सबूत बदले जाने की आशंका व्यक्त की.
ओझा ने आरोप लगाया कि महत्वपूर्ण प्रकरणों में तत्कालीन आयुक्त ने झूठे अपराध दाखिल किए. उसी प्रकार दो बडे प्रकरण हत्या के रहने पर भी आत्महत्या बताया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि दिशा की गैंगरेप के बाद हत्या की गई. मामले को आत्महत्या का बताया गया. झूठे सबूत और रिपोर्ट तैयार करने का आरोप वकील ओझा ने किया.

Back to top button