नागपुर/दि.8- मराठवाडा के मराठा समाज को कुणबी जाति प्रमाणपत्र देने के राज्य सरकार के निर्णय का भारी विरोध हो रहा है. यहां विविध कुणबी संगठनों ने बैठक लेकर सरकार को चेतावनी दी है. बैठक में सरकार के निर्णय का विरोध करते हुए तीव्र आंदोलन करने की धमकी दी गई है. यह बैठक जिला परिषद उपाध्यक्ष कुंदा राउत के शासकीय निवास पर हुई. जिसमें पूर्व मंत्री सुनील केदार, सभापति अवंतिका लेकुरवाले, कांग्रेस नेता नरेंद्र जिचकार, कुणबी समाज अध्यक्ष पुरुषोत्तम शहाणे उपस्थित थे. शाहणे ने कहा कि मराठा समाज को ओबीसी कोटे से आरक्षण न दिया जाए. ऐसा करने पर तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा. महाराष्ट्र बंद रखा जाएगा. शाहणे ने बताया कि फिलहाल जिलाधीश को निवेदन देकर सरकार को होशियार कर रहे हैं. अवंतिका लेकुरवाले ने कहा कि ओबीसी में अनेक जातियां है. उसमें मराठा जाति का समावेश करने पर ओबीसी का नुकसान होगा. इसलिए हमारी मांग मराठा समाज को अलग से आरक्षण देने की है. बैठक समाचार लिखे जाने तक चल रही थी. उसमें निर्णय अपेक्षित है. अन्यथा कल शनिवार से सांकेतिक भूख हडताल करने की चेतावनी दी गई है.