अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

8 मार्च को एक साथ मिलेगी दो माह की रकम

लाडली बहनों को विश्व महिला दिवस पर ‘गिफ्ट’

* बजट सत्र में राज्य सरकार की घोषणा
मुंबई/दि. 3 – विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार द्वारा लाडली बहन योजना के जरिए राज्य की लाखों महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपए देने की शुरुआत की गई थी परंतु फरवरी माह में इस योजना का लाभ महिलाओं के खाते में जमा नहीं होने तथा योजना के लिए पात्र व अपात्र महिलाओं की पडताल शुरु होने के चलते योजना को लेकर काफी हद तक संभ्रम पैदा हो गया था. वहीं अब आज से शुरु हुए राज्य विधान मंडल के बजट अधिवेशन में राज्य सरकार ने लाडली बहन योजना को लेकर एक बडी घोषणा की है. जिसमें कहा गया है कि, आगामी 8 मार्च को विश्व महिला दिवस पर लाडली बहनों के खाते में फरवरी व मार्च माह की किश्त के तौर पर एक साथ 3-3 हजार रुपए जमा कराए जाएंगे.
इस बीच यह जानकारी भी सामने आई है कि, फरवरी माह की किश्त लाडली बहनों के खाते में जमा कराने हेतु वित्त विभाग द्वारा महिला व बाल विकास विभाग की ओर निधि वर्ग की गई थी. परंतु कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते लाडली बहनों को योजना का लाभ आवंटित करने में विलंब हो गया था. लेकिन अब महिला दिवस का औचित्य साधते हुए सरकार ने फरवरी माह की प्रलंबित किश्त के साथ ही मार्च माह की किश्त को एक साथ अदा करने का निर्णय लिया है. इसके चलते आगामी 8 मार्च को विश्व महिला दिवस पर योजना हेतु पात्र सभी महिलाओं के खाते में एक साथ 3-3 हजार रुपए की रकम जमा हो जाएगी.

Back to top button