अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

खौलता पानी शरीर पर गिरने से डेढ वर्षीय बच्चे की मौत

नागपुर/दि.15 – स्नान हेतु गर्म किया गया पानी शरीर पर गिरने की वजह से बुरी तरह से झुलसे डेढ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. मृतक बच्चे का नाम रेहान आशिष धारगावे बताया गया है.
जानकारी के मुताबिक अजनी क्षेत्र अंतर्गत शताब्दी चौक परिसर के रमा नगर में रहने वाले आशिष धारगावे का डेढ वर्षीय एकलौता बेटा रेहान हमेशा की तरह घर के आंगण में खेल रहा था और उसकी मां घर के काम कर रही थी. जब रेहान की मां अपने हाथ में गर्म पानी से भरा बर्तन लेकर जा रही थी, तो अचानक ही उसके हाथ से वह बर्तन छूटकर नीचे गिर गया और बर्तन में भरा गर्म पानी रेहान के शरीर पर जा गिरा. जिससे रेहान बुरी तरह झुलस गया. जिसके बाद रेहान को तुरंत ही इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उसका करीब 23 दिनों तक इलाज चलता रहा. लेकिन आखिरकार 12 जनवरी को इलाज के दौरान रेहान की मौत हो गई. इस मामले में अजनी पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button