मुंबई/दि.6- जालना जिले के मराठा आंदोलकों पर पुलिस बल प्रयोग से सुलगे आरक्षण के प्रश्न को हल करने सरकार कदम उठा रही है. सूत्रों की माने तो प्रदेश में अनेक स्थानों पर हो रहे प्रदर्शन तथा आंदोलन को देखते हुए शिंदे सरकार ने आरक्षण विधेयक लाने और उसके लिए एक दिन के अधिवेशन की तैयारी की है. इस बीच उपोषण पर बैठे मनोज जरांगे से जांच आयोग के प्रमुख, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संजय सक्सेना ने आज भेंट की. जरांगे को शरीर में पानी की कमी के कारण सलाइन चढाई गई है. उन्हें मनाने के लिए सरकार के सभी प्रयत्न असफल रहे हैं. ऐसे में विशेष सत्र की तैयारी की जा रही है. उधर एक अन्य खबर के अनुसार शिंदे मंत्रिमंडल की अगली साप्ताहिक बैठक मराठवाडा में आयोजित करने की भी तैयारी हो रही है. अभी स्थान तय नहीं हुआ है. आज होने वाली कैबिनेट बैठक में मराठा आरक्षण का विषय रहने की संभावना व्यक्त की गई.