किसी दिन उद्धव को रातोंरात परिवार सहित देश छोड भागना पडेगा
शिंदे सेना के नेता रामदास कदम ने किया दावा
शिर्डी/दि.28 – जिन्होंने हिंदू हृदय सम्राट व शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे के विचारों के साथ बेइमानी करने का पाप किया है और जनता के साथ विश्वास किया है. उन उद्धव ठाकरे को अपने पापों का प्रायाश्चित आज नहीं तो कल करना ही होगा. साथ ही कोई आश्चर्य नहीं कि, उद्धव ठाकरे किसी दिन रातोंरात अपने परिवार सहित देश छोडकर किसी दूसरे देश में भी भाग जाये. इस आशय का दावा शिंदे गुट वाली शिवसेना के नेता रामदास कदम द्वारा किया गया.
विधानसभा चुनाव में महायुति को मिली जबर्दस्त जीत के बाद साई दर्शन हेतु शिर्डी पहुंचे शिवसेना नेता रामदास कदम ने उपरोक्त दावा करने के साथ ही सीएम पद को लेकर चल रही उठापठक पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि, ढाई वर्ष पहले हमारा संख्याबल कम रहने के बावजूद भी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने हमारा साथ दिया था और हमें मुख्यमंत्री पद सौंपा था. लेकिन अब खुद भाजपा के 133 से अधिक विधायक चुनकर आये है. ऐसे में हमें इस बात का एहसास रखना होगा कि, कितना और क्या मांगा जाये. हालांकि हम सभी की इच्छा है कि, एकनाथ शिंदे ही दोबारा मुख्यमंत्री बने. परंतु भाजपा के नेताओं को भी उनकी अपनी पार्टी चलानी है. ऐसे में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा जो भी निर्णय लिया जाएगा, हमने उस निर्णय को स्वीकार करने की भूमिका अपनाई है.
इसके साथ ही विधानसभा के चुनावी नतीजे घोषित होते ही विपक्ष द्वारा ईवीएम को लेकर लगाये जा रहे आरोपों पर रामदास कदम का कहना रहा कि, जब लोकसभा में महाविकास आघाडी को ज्यादा सीटें मिली. तब तो उन्होंने ईवीएम मशीन को लेकर कुछ भी नहीं कहा. लेकिन आज जैसे ही विधानसभा चुनाव में महाविकास आघाडी को हार का सामना करना पडा, तो वे अपनी गलतिया छिपाने हेतु ईवीएम पर ठिकरा फोड रहे है.