अमरावती, नागपुर और अकोला में एक- एक मुस्लिम प्रत्याशी !
मविआ के आरीफ नसीम खान का दावा
* विधानसभा में कुल 18 को देंगे टिकट
नागपुर / दि. 21- कांग्रेस के कार्याध्यक्ष आरीफ नसीम खान ने बताया कि महाविकास आघाडी राज्य में 18 स्थानों पर मुस्लिम प्रत्याशी देने की योजना बना रही है. जिसमें विदर्भ में कम से कम 3 मुस्लिम कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव लडने का अवसर मिलेगा. खान ने दावा किया कि अकेले कांग्रेस 13-14 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारने जा रही है. राकांपा शरद पवार भी तीन स्थानों पर मुस्लिम प्रत्याशी देने के लिए राजी हैं. नसीम खान रविवार को यहां मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उनकी माने तो शिवसेना उबाठा भी कम से कम एक सीट पर मुस्लिम कैंडीडेट उतारनेवाला हैं.
विदर्भ से तीन
आरीफ नसीम खान ने बताया कि विदर्भ में नागपुर, अकोला और अमरावती में एक-एक मुस्लिम प्रत्याशी मविआ देने की गंभीरता से सोच रही है. नागपुर जिले में एक उम्मीदवार रहेगा. जबकि अकोला पश्चिम सीट से पुन: कांग्रेस का उम्मीदवार मुस्लिम समाज का रहेगा. वहां से पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री अनीस अहमद को उतारा जा रहा है. अहमद हालांकि विधानसभा चुनाव लडने में बहुत दिलचस्पी नहीं रख रहे. किंतु उन्हें अकोला से नहीं तो नागपुर मध्य सीट से मैदान मे उतारने के लिए मनाए जाने का दावा खबर में किया गया है.
लोकसभा में बडा साथ
महाविकास आघाडी को लोकसभा चुनाव में मुस्लिम समाज ने बडा साथ दिया. यह दावा आरीफ नसीम खान ने किया. अत: मुस्लिम समाज से विधानसभा में अवसर दिए जाने की डिमांड उठी है. इसलिए महाविकास आघाडी ने 18 सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशियों को मौका देने का सोचा हैं. उनमें विदर्भ के तीन स्थान शामिल है. खान ने कहा कि संपूर्ण महाराष्ट्र में अल्पसंख्यंक को अधिकाधिक प्रतिनिधित्व देने का प्रयत्न हैं. कांग्रेस पर इस बात को लेकर समाज का बडा दबाव होने की बात उन्होंने स्वीकार की. उन्होंने प्रश्न के उत्तर में बताया कि मविआ की लिस्ट एक दो दिनों में घोषित हो सकती हैं. एक सवाल के जवाब में आरीफ नसीम खान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पास केवल 17 स्थान थे. इसलिए वह चाहकर भी मुस्लिम प्रत्याशी नहीं दे सकी थी.