एक फोन कॉल और सवा 4 लाख गायब
बैंक खाते को आधार से लिंक करने का दिया गया झांसा
बुलढाणा/दि.18- बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करना है, ऐसा बताते हुए बैंक खाते की पूरी जानकारी लेने के साथ ही ग्राहक के खाते से करीब 4 लाख 25 हजार रुपए निकाल लिये जाने की घटना खामगांव में उजागर हुई. इस मामले में बुलढाणा साइबर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की है.
जानकारी के मुताबिक खामगांव शहर के बालापुर फैल परिसर मे ंरहने वाले अशोक इटे नामक व्यक्ति को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन कॉल आयी और दूसरी ओर से बात कर रहे व्यक्ति ने खुद को बैंक का अधिकारी बताते हुए कहा कि, अशोक इटे के बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करना है. इस समय उस व्यक्ति ने अशोक इटे का भरोसा जीतते हुए उनसे उनके बैंक खाते की पूरी जानकारी हासिल कर ली और फिर उनके बैंक खाते से 4 लाख 25 हजार 167 रुपए निकाल लिये. अपने खाते से रकम निकाले जाने की जानकारी मिलते ही अशोक इटे ने तुरंत पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद साइबर पुलिस ने मामले की जांच करनी शुरु की.