अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

महाराष्ट्र के दो जिलो में लागू होगी ‘एक राज्य एक पंजीयन‘ योजना

मुंबई /दि. 15- राज्य में किसी एक ही स्थान का दस्त किसी अन्य जिले में पंजीकृत करने हेतु मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा घोषित की गई ‘एक राज्य एक पंजीयन’ पद्धति को फिलहाल केवल प्रायोगिक तत्व पर मुंबई शहर व मुंबई उपनगर इन दो जिलो के लिए लागू किया जा रहा है. साथ ही इस फैसले पर आगामी 17 फरवरी से अमल किया जाएगा. जिसके बाद अगले एक माह के भीतर यह योजना पूरे राज्यभर में लागू करने का मानस पंजीयन व मुद्रांक शुल्क विभाग का है, ऐसी जानकारी सामने आई है.
बता दें कि, राज्य में फिलहाल किसी एक जिला सहनिबंधक कार्यालय के अख्तियार में आनेवाले खरीदी-बिक्री दस्त पंजीयन का काम उसी जिले के सहनिबंधक कार्यालय में किया जाता है. कई बार किसी अन्य जिले से वास्ता रखनेवाले खरीददार दूसरे जिले में जमीन व घर खरीदी कर व्यवहार करते है, ऐसे लोगों को संबंधित जिला सहनिबंधक कार्यालय में जाकर अपने खरीदी के व्यवहार को पूरा करना पडता है. इसमें से मार्ग निकालने हेतु मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद का प्रभार स्वीकार करते ही 100 दिन के भीतर राज्य में ‘एक राज्य एक पंजीयन’ उपक्रम चलाने की घोषणा की थी. जिसे अमल में लाने हेतु पंजीयन व मुद्रांक शुल्क विभाग ने तकनीकी बातों की पूर्तता करनी शुरु कर दी है. जिसके तहत प्रायोगिक तत्व पर मुंबई शहर व मुंबई उपनगर इन दोनों जिलो के 32 उपनिबंधक कार्यालयों को एक साथ जोडा जा रहा है. जिसके चलते इन दोनों जिलो के खरीददार इन कार्यालयों में कहीं पर भी अपना दस्त पंजीयन कर सकेंगे. सीएम फडणवीस द्वारा की गई घोषणा के चलते इस उपक्रम को आगामी 100 दिनों के भीतर पूरा करना है. ऐसे में मुंबई के दोनों जिलो में आनेवाली तकनीकी दिक्कतो को दूर करने के उपरांत इस उपक्रम को पूरे राज्य में अमल में लाया जाएगा, ऐसी जानकारी पंजीयन उपमहानिरीक्षक अभयसिंह मोहिते द्वारा दी गई है.

Back to top button