अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मुंबई से नागपुर व कोल्हापुर के लिए चलाई जाएगी वन वे स्पेशल ट्रेन

मुंबई /दि.16- रेलगाडियोें में यात्रियों की अतिरिक्त भीड को ध्यान में रखते हुए मध्य रेल्वे द्वारा विशेष शुल्क पर मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से नागपुर और कोल्हापुर हेतु दो वन वे विशेष रेलगाडियां चलाई जाएगी.
इस संदर्भ में दी गई जानकारी के मुताबिक गाडी संख्या- 02103 सीएसएमटी-नागपुर अति जलद वन वे स्पेशल ट्रेन सोमवार 19 फरवरी को 00.20 (रात 12 बजे) मुंबई स्टेशन से छूटेगी और उस दिन दोपहर 3.32 बजे नागपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन को दादर, ठाणे, कल्याण, नाशिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मूर्तिजापुर, बडनेरा, धामणगांव एवं वर्धा रेल्वे स्टेशन पर स्टॉपेज दिये गये है.
इसी तरह गाडी संख्या-01099 सीएसएमटी-कोल्हापुर वन वे विशेष अति जलद ट्रेन मंगलवार 20 फरवरी को 00.30 (रात 12.30 बजे) मुंबई के सीएसएमटी रेल्वे स्टेशन से छूटेगी और उसी दिन सुबह 11.30 बजे कोल्हापुर के छत्रपति शाहू महाराज टूर्मिनस पहुंचेगी. इस ट्रेन को दादर, कल्याण, लोणावला, जेजुरी, लोणंद, कराड, किर्लोसकरवाडी, सांगली, मिरज, हाथकडंगले में स्टॉपेज दिया गया है.
इन दोनों रेलगाडियों में 17 आईसीएफ कोच, 1 द्वितीय वातानुकूलित कोच, 4 तृतीय वाताणुकूलित कोच, 8 शयनयान व 2 गार्ड ब्रेक वैन सहित 4 जनरल सेकंड क्लास कोच लगे रहेंगे.

Back to top button