अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

पेट्रोल पंप हेतु प्रत्येक जिले में एक खिडकी योजना

राजस्व मंत्री बावनकुले ने की घोषणा

नागपुर/दि. 1 – राज्य में करीब 30 हजार से अधिक रोजगार निर्मिती करने हेतु विविध कारणों के चलते लटके राज्य के 1660 पेट्रोल पंपो को अनुमति देने हेतु प्रत्येक जिलाधीश कार्यालय में ‘एक खिडकी’ शुरु करने का निर्णय राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले द्वारा लिया गया है.
इस संदर्भ में सीएम देवेंद्र फडणवीस की ओर से जारी निर्देश का उल्लेख करते हुए मंत्री बावनकुले ने कहा कि, इस निर्णय के चलते राज्य में बडे पैमाने पर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार की निर्मिती होगी और एक अनुमान के मुताबिक रोजगार के 30 हजार से अधिक अवसर उपलब्ध होंगे. पेट्रोल पंप शुरु करने की प्रक्रिया आगामी तीन माह में पूर्ण करने की दृष्टि से अनुमति देते समय बेहद अत्यावश्यक व कम से कम नियम व शर्त रखे जाने को लेकर आदर्श कार्यप्रणाली तैयार करने का निर्देश राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को दिया गया है. साथ ही संभागीय आयुक्तों से इस संदर्भ में सुझाव मांगे गए है.
जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार द्वारा राज्य में दो हजार नए पेट्रोल पंप शुरु करने का नियोजन किया जा रहा है. इस हेतु राजस्व विभाग के एनएस सहित पुलिस एवं सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग की एनओसी व अनुमति के संबंधित दिक्कतों को दूर करने के लिए जिलाधीश कार्यालय में ‘एक खिडकी’ शुरु की जाएगी. जहां पर इंधन कंपनियों की सभी समस्याओं व दिक्कतों का एक ही स्थान पर निपटारा किया जाएगा.

Back to top button