अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

केवल 5 प्रतिशत विद्यार्थियों का पंजीयन शेष

14 अप्रैल तक बढाई अवधि

* प्रदेश में पंजीयन किया गया अनिवार्य
वर्धा/ दि. 4- विविधा शासकीय योजनाओं के लाभ और रिकार्ड अपडेट करने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी का आधार कार्ड सहित पंजीयन शिक्षा महकमे ने अनिवार्य किया है. जिसके तहत अब मात्र 5 प्रतिशत विद्यार्थियों का स्टुडंट पोर्टल पर पंजीयन शेष है. शिक्षा विभाग ने इसकी समय सीमा 14 अप्रैल तक बढा दी है. वरिष्ठ अधिकारी सहित सभी इस महत्वपूर्ण काम में जुटे हैं.
प्रदेश के सभी विभागों और सभी माध्यम की शालाओं को कक्षा पहली से लेकर 12 वीं विद्यार्थियों के यू डायस व सरल पोर्टल के स्टुडंट पोर्टल पर पंजीयन के आदेश जारी किए गये थे. 94.72 प्रतिशत विद्यार्थी का पंजीयन हो चुका है. शेष के लिए प्रयास हो रहे है. काम तत्परता से पूर्ण करने शालाओं को विशेष अधिकारी नियुक्त करने कहा गया था. अब केन्द्र प्रमुख, गट शिक्षाधिकारी और तंत्रस्नेही अध्यापक की सहायता लेकर काम पूरा करने कहा गया है.

Back to top button