पुलिस भर्ती के लिए एक ही जिले की प्रक्रिया में हो सकेगे सहभागी
ग्यारंटी पत्र देने वाले उम्मीदवारों को निर्देश हमी पत्र के लिए 17 मई तक समय
कोल्हापुर./दि.13- राज्य में होने वाली पुलिस भर्ती प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवार एक ही जिले से व किसी भी एक घटक में सहभागी हो सकेगें. एक पद के लिए अलग-अलग जिले से अर्ज भरने वाले उम्मीदवार को किसी भी एक जिले का चयन करने के लिए पुलिस अधिक्षक कार्यालय में ग्यारंटी पत्र लेने के निर्देश गृह विभाग ने दिए है.
राज्य में लगभग 17 हजार पुलिस भर्ती प्रक्रिया हो रही है. इसके लिए उम्मीदवारों ने अलग-अलग जिले के लिए अर्ज भरे है. ऐसे गृह विभाग के ध्यान में आया है. उम्मीदवारों ने एक ही पद के लिए अलग-अलग स्थानों से अर्ज करने भर्ती प्रक्रिया के बाद कुछ स्थान रिक्त रहते है. जिसमें प्रतीक्षा सूची में रहने वाले कुछ विद्यार्थी का नुकसान होता है. ऐसी घटना रोकने के लिए उम्मीदवारो को किसी भी एक जिले से भर्ती प्रक्रिया में सहभागी होने का अवसर दिया जाएगा.
इसके लिए एक जिले का चयन कर तथा ग्यारंटी पत्र उम्मीदवारों व्दारा जिस जिले में रहते है, वहां के पुलिस अधिक्षक कार्यालय में देने के निर्देश प्रशिक्षण व खास पथक विभाग के विशेष पुलिस महानिरिक्षक प्रवीण कुमार पडवल ने