फडणवीस की नजदिकी लोग ही मुझसे मिलने आते है
मनोज जरांगे ने बताई पर्दे के पीछे की कहानी
पुणे/दि. 3 – उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नजदिकी रहनेवाले कुछ लोग चोरी-छिपे ढंग से रात के समय मुझसे मिलने के लिए आते है और अपनी कहानी सुनाने के साथ ही फडणवीस को लेकर बुराई भी करते है. फडणवीस के संदर्भ में हमारे पास काफी शिकायते है. एक बार हमारा चुनाव लडना तय हो जाए तो फिर हम पूरी बाते बाहर निकालेंगे.
मनोज जरांगे के मुताबिक उन्हें भाजपा से वास्ता रखनेवाले नेताओं ने ही आकर बताया है कि, फडणवीस द्वारा ओबीसी नेताओं को अपने हाथ के नीचे रखते हुए आपस में लडाने और समाज के आंदोलन को भटकाने का काम किया जाता है. साथ ही कुछ ने यह भी बताया कि, जिसे पिछली बार पार्टी ने आगे किया था, उसे अगली बार फडणवीस द्वारा टांग खिंचकर पीछे कर दिया जाता है. ऐसे में फडणवीस के कई नजदिकी लोगों का ही यह कहना रहा कि, मराठा समाज की ओर से भाजपा के खिलाफ विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी खडा किया जाए. जिसे जीताकर लाने का काम वे खुद करेंगे. इसके साथ ही मनोज जरांगे का यह भी कहना रहा कि, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे किसी कटपुतली की तरह है और मुख्यमंत्री चाहे जो हो लेकिन महायुति की सरकार में फडणवीस की मर्जी के बिना पत्ता भी नहीं हिलता.