अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

महायुति सरकार की शपथविधि को केवल दो दिन बाकी

भाजपा के संभावित मंत्रियों की सूची आई सामने

मुंबई ./दि. 3- महायुति सरकार की शपथविधि को अब केवल दो दिन ही बाकी है. ऐसे में भाजपा के संभावित मंत्रियों की सूची सामने आई है. जिसमें आशीष शेलार, रवींद्र चव्हाण, गिरीश महाजन, पंकजा मुंडे सहित नीलेश राणे व गोपीचंद पडलकर का समावेश रहने की जानकारी है. भाजपा से कुल 16 मंत्री शपथ लेंगे, ऐसी जानकारी सामने आई है.
वर्षा व सागर बंगले पर मंत्रिपद को लेकर गहमागहमी शुरु है. पिछले कुछ घंटो से एकनाथ शिंदे ने महायुति के लिए चर्चा का दरवाजा फिर से खोला है. जिसमें वर्षा बंगले पर गहमागहमी शुरु हो चुकी है. कुछ समय पूर्व संजय शिरसाट उदय सामंत के मुक्तागिरी बंगले पर पहुंचे. यहां से दोनों नेता वर्षा बंगले पर जाएंगे. दूसरी ओर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले देवेंद्र फडणवीस के सागर बंगले पर पहुंचे. उन्होंने कुछ समय पहले प्रदेश मुख्यालय में शपथविधि समारोह की तैयारी की समीक्षा की और उसके पश्चात वे फडणवीस से मुलाकात करने उनके बंगले पर पहुंचे.

* महायुति के शपथविधि में भी एक है तो सेफ है का नारा
महायुति के शपथविधि समारोह में भी एक है तो सेफ है का नारा दिखाई देगा. महायुति के शपथविधि समारोह में 10 हजार भाजपा कार्यकर्ता एक है तो सेफ है, ऐसे नारा लिखी हुई टी-शर्ट परिधान करेंगे. महायुति को विजय दिलानेवाले इस नारे की भाजपा द्वारा पुनरावृत्ति की जाएगी. शपथविधि समारोह के दौरान विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन आजाद मैदान पर किया गया है.* संभावित मंत्री
कोंकण – रवींद्र चव्हाण, नीलेश राणे, गणेश नाईक.
मुंबई – मंगलप्रभात लोढा, आशीष शेलार,
राहुल नार्वेकर, अतुल भातखलकर
पश्चिम महाराष्ट्र – शिवेंद्रसिंह राजे भोसले, गोपीचंद पडलकर,
माधुरी मिसाल, राधाकृष्ण विखे पाटिल.
विदर्भ – चंद्रशेखर बावनकुले, संजय कुटे.
उत्तर महाराष्ट्र – गिरीश महाजन, जयकुमार रावल.
मराठवाडा – पंकजा मुंडे, अतुल सावे.

* शिंदे शिवसेना से संभावित मंत्री
एकनाथ शिंदे, दादा भुसे, शंभुराज देसाई, गुलाबराव पाटिल, अर्जून खोतकर, संजय राठोड, उदय सामंत.

Back to top button