अन्य शहर

धारणी में निकाले गए नप चुनाव आरक्षण ड्रा का विरोध

सभी 17 प्रभागों का ड्रा निकालने की मांग

* बच्चे से लॉट्री निकालते समय भी गडबडी का आरोप
* कुछ समाज सेवक आये आगे
धारणी/ दि.14– धारणी नप चुनाव के लिए कल चौथी बार आरक्षण निकाला गया. परंतु छह प्रभागों को पहले से आरक्षित बताकर उनका ड्रा न निकालते हुए बाकी प्रभागों का ड्रा निकाला गया. जबकि यहां के पूरे 17 प्रभागों का ड्रा निकालना चाहिए, इसी तरह ड्रा निकालते समय भी गडबडी हुई. नासमझ बच्चे से लॉट्री की पर्ची उठाते समय कर्मचारियों ने बच्चे को अपनी सुजबुझ की बजाय अपने निर्देशों के अनुसार पर्ची उठाने लगाए. इसका विरोध करते हुए कुछ सामाजिक कार्यकर्ता सामने आये और उन्होंने अन्य तहसीलों की तरह धारणी नप चुनाव के लिए पूरे 17 प्रभागों का आरक्षण ड्रा निकालने की मांग की गई है.
धारणी में नप की नई ईमारत के सभागृह में नप चुनाव 2022 आरक्षण का ड्रा निकाला गया. इस समय प्रभारी एसडीओ संदीपकुमार अपार, सीओ हर्षल सोनोने, लेखापाल अजिंक्य वानखडे, कर निरीक्षक रोहन राठोड, लेखाधिकारी आशिष पवार, प्रशासकीय अधिकारी गोंविद त्रिपुरारी, लिपिक अमिन शेख व अन्य कर्मचारी की उपस्थिति में छोटे नामसमझ बच्चे के हस्ते शाम 4 बजे ड्रा निकाला गया.
ड्रा के समय छोटी पर्चियों के व्दारा समझदार बच्चों के हस्ते ड्रा निकालना चाहिए था, परंतु ऐसा न करते हुए बडी पर्ची डालकर जिस तरह नासमझ बच्चे को कहा जा रहा था, वह बच्चा उसी तरह पर्ची उठा रहा था. ड्रा में यह भी गडबडी की गई. उन्होंने बताया कि, प्रभाग क्रमांक 1 में इसके पहले लिये गए चुनाव में भी सर्वसाधारण महिला का आरक्षण निकाला गया था. इस बार भी वहीं आरक्षण निकाला है. यह भी एक तरह से ज्यादती है. अन्य जगहों पर सभी प्रभागों के आरक्षण के लिए ड्रा निकाला गया, मगर धारणी में पहले से आरक्षित रहने वाले प्रभागों को छोडकर आरक्षण का ड्रा निकाला गया, यह एक तरह से अन्याय है. धारणी के सभी 1 से लेकर 7 तक प्रभागों के लिए ड्रा निकाला जाना चाहिए. 2015 में भी जो स्थिति थी वह स्थिति फिर से निर्माण की गई. इस बात को देखते हुए सभी 17 प्रभागों के चुनाव के आरक्षण का ड्रा फिर से निकालना चाहिए, ऐसी मांग सामाजिक कार्यकर्ता सूरज मालविय, विजयालक्ष्मी जयस्वाल, पूर्व पार्षद राजकिशोर मालविय, गोलू खान आदि ने की है और निकाले गए इस आरक्षण का विरोध किया.

Related Articles

Back to top button