अन्य शहर

9 लोगों का शिकार करने वाले बाघ को पकडने के आदेश

प्रधान मुख्य वनसंरक्षक का फैसला

चंद्रपुर/ दि.14– मुल तहसील में हंगामा मचाकर दहशत फैलाने वाले टी-149 इस बाघ को पकडने के आदेश प्रधान मुख्य वनसंरक्षक ने सोमवार को जारी किये है. इस बाघ ने हमला कर अब तक 9 लोगों का शिकार कर मौत के घाट उतारा है. इसके लिए नागरिकों में वन विभाग के प्रति काफी गुस्सा है. इस बारे में पूर्व मंत्री शोभा फडणवीस नेे हमलावर बाघ को पकडने की मांग की थी.
मुल तहसील के मारोडा, करवण, काटवन, उश्राला, भादुर्णी, पडझरी, मोरवाही, कोसंबी और चिंचोली यह सभी गांव वन विभाग के बफर जोन क्षेत्र में शामिल है. इन गांवों के नागरिकों की अधिकांश खेती जंगल से लगी हुई है. खेती में मेहनत और मवेशी चराने के लिए यहां के किसान रोजाना खेत में जाते है. परंतु पिछले कुछ माह से खेत में गए किसानों पर बाघ व्दारा हमला होने की घटना अधिक पैमाने में बढ गई है. अब तक बाघ के हमले में 9 लोगों की मौत हो चुकी है. इस वजह से खरिफ सीजन की शुरुआत होने के बावजूद भी खेती कैसे करे, यह समस्या किसानों के सामने खडी हुई है. बाघ के हमले में निष्पाप नागरिकों की जान जा रही है. इस वजह से पूर्व मंत्री शोभा फडणवीस ने बाघ को पकडने की मांग वन विभाग से की थी. इसके बाद प्रधान मुख्य वनसंरक्षक ने 7 से 8 वर्ष के टी-149 के नरभक्षी बाघ को पकडने के आदेश दिये है. प्रधान मुख्य वनसंरक्षक ने आदेश जारी किये है, इस वजह वन विभाग बाघ को तत्काल पकडे, ऐसी मांग गांववासियों ने की है.

Related Articles

Back to top button