अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

अन्यथा रामदेवबाबा को फिर लगानी पडेगी योग कक्षा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का मजाकिया बयान

नागपुर/दि.11 – केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बिना लाग-लपेट बोलने हेतु प्रसिद्ध है. नागपुर के वनामति में शुक्रवार को हुई संतरा उत्पादकों की कार्यशाला में भी उन्होंने योगगुरु रामदेवबाबा को लेकर ऐसा ही एक बयान जारी किया. जिसमें केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि, सरकार के कहने पर रामदेवबाबा के पतंजलि उद्योग समूह ने नागपुर में संतरा प्रक्रिया हेतु बडा प्रकल्प शुरु किया है. इस प्रकल्प को रोजाना 8 टन संतरे की जरुरत पडेगी और यदि इतना संतरा नहीं मिला, तो रामदेवबाबा को एक बार फिर योगासन की कक्षाएं चलानी पडेगी. साथ ही इससे संतरा उत्पादन किसानों का भी नुकसान होगा.
इस समय केंद्रीय मंत्री गडकरी ने यह भी कहा कि, नागपुर सहित विदर्भ में किसानों द्वारा इस समय प्रति एकड 4 से 6 टन संतरे का उत्पादन लिया जाता है. जिसे आधुनिक तंत्रज्ञान की सहायता लेकर 20 से 25 टन प्रति एकड तक बढाये जाने की जरुरत है. साथ ही केंद्रीय मंत्री गडकरी ने यह भी कहा कि, बीते दिनों उन्हें मध्यप्रदेश के संतरा उत्पादक किसानों का प्रतिनिधि मंडल मिला था और उन्होंने छोटे संतरे को केव ल दो रुपए का दाम मिलने की बात कहते हुए नागपुर स्थित पतंजलि उद्योग समूह के प्रकल्प में संतरे को ज्यादा दाम दिलाने का निवेदन किया था. जहां पर उस संतरे को 22 रुपए तक दाम मिलेंगे. इसके अलावा मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर विमानतल पर साल के 12 महीने संतरे का एक ब्रांड तैयार कर विक्री हेतु संतरा उपलब्ध कराने की बात भी कही. जिससे संतरा उत्पादक किसानों को अच्छे दाम मिलेंगे. इसके साथ ही मदर डेयरी की ओर से भसी एक हजार टन संतरे की ऑर्डर मिलने की जानकारी गडकरी द्वारा दी गई. जिसके चलते अब विदर्भ क्षेत्र के संतरे दिल्ली सहित देश के अन्य हिस्सों में भेजे जाएंगे.

Back to top button