
मुंबई/ दि. 15- शिंदे सरकार के मंत्री उदय सामंत ने कहा कि राज्यसभा चुनाव ेंमें वोटिंग हेतु शिवसेना में भरत गोगावले का व्हिप लागू होगा. स्लीप दिखाकर मतदान करना पडेगा. ऐसा नहीं किया तो वहीं पर कार्यवाही की चेतावनी उन्होंने दी. यहां मीडिया से वार्तालाभ करते हुए सामंत ने कल शुक्रवार को कोल्हापुर में आयोजित पार्टी सम्मेलन में कई बडे नामों के शिवसेना में शामिल होने का दावा किया. उन्होंने कहा कि बालासाहब ठाकरे भी कोल्हापुर आकर महालक्ष्मी का आशीर्वाद लेकर प्रचार का शुभारंभ करते थे. लोकसभा और विधानसभा चुनाव का मार्गदर्शन कल की सभा में होगा.
* जरांगे को यह सलाह
मंत्री सामंत ने मराठा आरक्षण आंदोलक मनोज जरांगे को स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए आंदोलन करने का मशवरा दिया. उन्होंने कहा कि मन में आया और विधानमंडल का सत्र आहूत किया, ऐसा नहीं होता.