अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

लंदन के फाइव स्टार होटल से हमारी खेती भली

सीएम शिंदे ने फिर कसा उद्धव ठाकरे पर तंज

मुंबई/दि.28 – राज्य विधान मंडल के पावस सत्र के पहले ही दिन शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने किसानों की आत्महत्या और कर्जमाफी के मुद्दे को लेकर राज्य की महायुति सरकार पर हल्लाबोल किया. साथ ही सीएम एकनाथ शिंदे को घेरते हुए कहा कि, सीएम शिंदे द्वारा फाइव स्टार खेती की जाती है. जिस पर पलटवार करते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि, लंदन के फाइव स्टार होटल में रहने की बजाय महाराष्ट्र में फाइव स्टार खेतीबाडी करना कभी भी ज्यादा बेहतर है. साथ ही सीएम शिंदे ने यह भी कहा कि, जो कभी बांद्रा छोडकर किसानों के खेत तक नहीं पहुंचे, उन्हें किसानों का दुख भी पता नहीं हो सकता. क्योंकि खेती किसानी का काम घर पर बैठकर नहीं चलता, बल्कि उसके लिए प्रत्यक्ष खेत खलिहानों में जाकर काम करना पडता है.
बता दें कि, शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सीएम शिंदे को संविधानबाह्य मुख्यमंत्री संबोधित करते हुए कहा था कि, शिंदे ने सीएम पद की शपथ लेते समय घोषणा दी थी कि, अब राज्य में एक भी किसान आत्महत्या नहीं होगी, लेकिन इसके बावजूद भी किसानों द्वारा आत्महत्या की जा रही है. वहीं सीएम शिंदे फाइव स्टार खेती-किसानी कर रहे है, जो अपने खेतों में हेलीकाप्टर से जाते है तथा अमावस पूर्णिमा पर कोई अलग फसल निकालते है. जिस पर पलटवार करते हुए सीएम शिंदे ने उद्धव ठाकरे के लंदन दौरे और फाइव स्टार होटल में रुकने की घटना का संदर्भ दिया.

Related Articles

Back to top button