मुंबई /दि.9- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार और अजित पवार गुट में से किसकी है. इसे लेकर निर्वाचन आयोग में सुनवाई चल रही है. इसे लेकर दोनों गुट अपना पक्ष मजबूत रहने का दावा कर रहे है. इसके तहत जहां शरद पवार गुट ने 8-9 हजार प्रतिज्ञापत्र जमा करते हुए दावा किया है कि, उन्होंने अजित पवार गुट की तुलना में ज्यादा दस्तावेज जमा कराए है. वहीं अजित पवार गुट ने खुदको असली राकांपा बताते हुए दावा किया है कि, उनकी ओर से निर्वाचन आयोग को एक ट्रक भरकर सबूत दिए जाए. ऐसे में केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा निश्चित तौर पर अजित पवार गुट के पक्ष में ही फैसला सुनाया जाएगा, ऐसी उम्मीद भी अजित पवार गुट द्वारा जतायी गई है.