अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

ओवरटेक करना पडा भारी, 4 की मौत

तेज रफ्तार बोलेरो ट्रक से टकराकर चकनाचूर

भंडारा /दि.28- मुंबई-कोलकाता राष्ट्रीय महामार्ग पर एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन क्रमांक एमएच-27/एआर-6198 के चालक ने सामने चल रहे वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में दूसरी ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक यूके-18/सीए-8059 को जोरदार टक्कर मार दी. यह हादसा इतना भीषण था कि, बोलेरो वाहन में सवार 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हुआ. साथ ही इस हादसे में बोलेरो वाहन पूरी तरह से चकनाचूर हो गया. यह हादसा कल रविवार की रात साढे 10 बजे के आसपास समिपस्थ बेला में होटल साई प्लाझा के सामने घटित हुआ. मृतकों की शिनाख्त अशोक फुलचंद टेहरवाल (48), शैलेंद्र लेखाराम बघेले (34), शैलेश पन्नालाल गोकुलपुरे (40), मुकेश बिंजेवार (32, सभी नागपुर निवासी) का समावेश है. वहीं इस हादसे में अविनाश नाकतोडे नामक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हुआ है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button