ओवैसी की पार्टी लडेगी चुनाव
महाराष्ट्र में निकाय चुनाव होंगे दिलचस्प

* पहले भी एमआयएम ने अमरावती, नांदेड में किया है कमाल
नागपुर/ दि. 19- स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव की हलचल पिछले दिनों सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद बढ गई है. चुनाव आयोग ने प्रभाग रचना के निर्देश दे दिए हैं. अगले पखवाडे भर में चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है. दलों ने भी कमर कस ली है. ऐसे में सांसद असदुदीन ओवैसी ने अमरावती, नागपुर सहित महापालिका और निकाय चुनाव लडने की घोषणा कर दी है. जिससे माना जा रहा है कि निकाय चुनाव रोचक हो सकते हैं. आवैसी की पार्टी एमआयएम ने 10 साल पहले नांदेड महापालिका और अमरावती मनपा में भी धमाकेदार एन्ट्री की थी.
राज्य में पहले ही 8 प्रमुख दल भाजपा, शिवसेना शिंदे, राकांपा अजीत पवार, कांग्रेस, शिवसेना उबाठा, राकांपा शरद पवार गट, वंचित बहुजन आघाडी, राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना निकाय चुनाव के लिए कमर कस चुके हैं. अब ओवैसी ने भी ऐलान कर दिया है. जिससे चुनाव रोचक होनेवाले हैं. स्थानीय आघाडी भी समय पर बनने की संभावना राजनीति के जानकार देख रहे हैं.
सांसद ओवैसी ने गत दिनों एमआयएम की राज्य कार्यकारिणी बैठक आहूत की थी. राज्य के सभी चुनाव लडने की घोषणा उन्होंनें की है. एमआयएम प्रदेशाध्यक्ष, पूर्व सांसद इम्तियाज जलील ने महायुति के साथ तालमेल की संभावना सिरे से खारिज कर दी. अन्य दलों के साथ गठजोड के बारे में चर्चा शुरू रहने की बात उन्होंने कही. यह भी कहा जा रहा है कि शिवसेना उबाठा ने मविआ की बजाय स्वतंत्र लडने की संभावना बोलकर बता दी है. एक चर्चा के अनुसार मनसे और शिवसेना शिंदे गट की युति हो सकती है.