अन्य शहरदेश दुनियामुख्य समाचार

महाराष्ट्र की 12 हस्तियों सहित 132 को पद्मसम्मान

नई दिल्ली/दि.26 – 75वें गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर गुरुवार को गृह मंत्रालय द्वारा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों की घोषणा की गई. राष्ट्रपति ने पांच पद्म विभूषण 17 पद्म भूषण और 110 पद्म श्री पुरस्कारों सहित 132 पद्म पुरस्कार प्रदान करने की मंजूरी दी है. लिस्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक संगीत निर्देशक प्यारेलाल और मराठी फिल्म निर्माता राजदत्त समेत महाराष्ट्र की 12 हस्तियां शामिल हैं. राज्य से पद्मश्री पुरस्कार पाने वालों में उदय देशपांडे (खेल), मनोहर डोले (चिकित्सा), जहीर काजी (साहित्य और शिक्षा), चन्द्रशेखर मेश्राम (चिकित्सा), कल्पना मोरपारिया (व्यापार और उद्योग) और शंकर बाबा पुंडलिकराव पापलकर (सामाजिक कार्य) हैं.
* 132 पद्म पुरस्कारों से होंगे सम्मानित
75वें गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर गुरुवार को गृह मंत्रालय द्वारा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों की घोषणा की गई. राष्ट्रपति ने पांच पद्म विभूषण, 17 पद्म भूषण और 110 पद्म श्री पुरस्कारों सहित 132 पद्म पुरस्कार प्रदान करने की मंजूरी दे दी है.

Related Articles

Back to top button