
* जाति, धर्म व भाषा को भुलाकर एकजुट रहने की बात कही
मुंबई/दि.30 – राकांपा नेता जितेंद्र आव्हाड की पहल पर ठाणे स्थित प्रति तुलजापुर मंदिर में आज राकांपा प्रमुख शरद पवार के हाथों देवी की पूजा की गई. इस समय मीडिया द्वारा पहलगाम हमले को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए शरद पवार ने कहा कि, यह घटना एकतरह से हमारे देश पर हुआ हमला है. अत: सभी देशवासियों ने धर्म, जात-पात व भाषा के भेद को भुलाकर एकजुट होना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, पहलगाम की घटना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को केंद्र सरकार द्वारा उठाए जानेवाले कदमों का वे पूरी तरह से समर्थन करेंगे. इसके अलावा उन्होंने पहलगाम मामले को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग पूरी तरह से योग्य बताते हुए कहा कि, ऐसे आडे वक्त कोई भी विपक्षी दल सरकार के विरोध में नहीं है. यह दर्शाने हेतु विशेष सत्र बुलाना बेहद उपयोगी साबित होगा.
इसके साथ ही मनसे प्रमुख राज ठाकरे व शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के एकजुट होने को लेकर पूछे गए सवाल पर शरद पवार का कहना रहा कि, यदि दोनों परिवार एक साथ आते है तो यह अच्छी बात रहेगी, परंतु आज कुछ अलग दिन है. अत: आज राजनीति पर कोई बात नहीं होनी चाहिए.