ऑपरेशन सिंदूर से बुरी तरह हडबडाया पाकिस्तान
हमले पर पाकिस्तानी मीडिया और सरकार के 3 अलग बयान

नई दिल्ली/दि.7- भारतीय सेना द्वारा आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिए जाने के बाद पाकिस्तान की हडबडाहट साफ तौर पर दिखाई दी और पाकिस्तानी नेताओं व पाकिस्तानी मीडिया ने इसी हडबडाहट के तहत अलग-अलग बयान जारी किए. जिनका आपस में कोई तालमेल दिखाई नहीं दिया.
सबसे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने जियो टीवी से कहा कि, भारत ने अपनी हवाई सीमा से पाकिस्तान पर मिसाइल हमले किए हैं, जो नागरिक इलाकों पर गिरे. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया कि, पाकिस्तानी सेना ने 6 भारतीय फाइटर जेट मार गिराए. इनमें 3 राफेल, 2 मिग-29 और एक सुखोई शामिल है. ङेउ के पास भारतीय चेकपोस्ट भी तबाह किए हैं. इसके अलावा भारतीय सेना द्वारा किए गए हमले की लोकेशन और हमले में मरने वालों की संख्या को लेकर भी पाकिस्तान ने अलग-अलग दावे किए. पाकिस्तान ने रात 2 बजे कहा कि, हमले 5 ठिकानों पर हुए और 3 लोगों की मौत हुई. 3 घंटे बाद यानी सुबह 5 बजे इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के डारयेक्टर अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि, भारत ने 6 इलाकों में 24 मिसाइलें दागीं. इनमें 8 नागरिक मारे गए, 35 घायल और 2 लापता हैं. इनमें लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर हाफिज अब्दुल मलिक भी शामिल हैं. मलिक मुरीदके स्थित मरकज तैयबा एयर स्ट्राइक में मारा गया.
उधर बीबीसी ऊर्दू की रिपोर्ट के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर ने कहा है कि सुभान अल्लाह मस्जिद पर किए गए हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य और चार करीबियों की मौत हो गई. इस बीच, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान अपनी हिफाजत कर सकता है. लेकिन भारत रुक जाता है तो हम भी रुक जाएंगे. पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के डॉयरेक्टर लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा, भारत ने 24 मिसाइलें दागी हैं.