ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान का पलटवार
भारत के 15 शहरों पर पाक ने दागी मिसाईलें

* सैन्य ठिकानों पर हमले का प्रयास रहा असफल, युद्ध जैसे हालात
* पाकी मिसाईलों को भारत ने एस-400 से हवा में ही मार गिराया
* अमृतसर से जम्मू, पठानकोट से भूज तक 15 शहर थे निशाने पर
* अजीत डोभाल के साथ बैठक के बाद पीएम मोदी ने बुलाई हाईलेवल की मिटिंग
* प्रधानमंत्री मोदी ने सभी विभाग के सचिवों की भी बैठक बुलाई, दिल्ली में हलचलें बढीं
नई दिल्ली/दि.8 – ऑपरेशन सिंदूर के अगले दिन यानी बुधवार-गुरुवार की रात पाकिस्तान ने भारत के 15 से ज्यादा सैन्य ठिकानों पर हमला किया। भारत ने रूस से मिले ड400 डिफेंस सिस्टम के जरिए इस हमले को नाकाम कर दिया. जवाबी कार्रवाई में भारत ने गुरुवार सुबह पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह कर दिया. इसके लिए इजराइल से मिले हार्पी ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. भारतीय सेना ने पहले ही सीमाओं पर रूस से मिले ड-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को तैनात कर रखा है, जैसे ही पाकिस्तान ने मिसाइलों से हमला किया, इस सिस्टम को एक्टिव कर दिया गया.
रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार दोपहर 2.30 बजे बताया कि पाकिस्तान ने उत्तर और पश्चिम भारत के शहरों को भी निशाना बनाया. इस दौरान अवंतिपोरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज में ड्रोन्स और मिसाइलें दागी गई थीं. इन्हें भी नाकाम कर दिया गया. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान के हमलों के बाद आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर हार्पी ड्रोन से वहां के एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया. भारत की कार्रवाई उसी क्षेत्र में, तेजी के साथ की गई है जैसी पाकिस्तान ने की थी. सूत्रों ने बताया कि लाहौर, सियालकोट, कराची में एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया गया.
इस बीच, पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर फायरिंग कर रहा है. इसमें जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टर में मोर्टार और गोलीबारी की जा रही है. भारत ने 6 मई की देर रात को पाकिस्तान और पीओके स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया था. पंजाब में ही बुधवार रात अमृतसर में धमाके सुने गए. गुरुवार सुबह यहां 3 गांवों में रॉकेट मिले हैं. डिफेंस एक्सपर्ट ने संभावना जताई है कि पाकिस्तान की तरफ से ये रॉकेट फायर किए गए और इंडियन डिफेंस सिस्टम ने इन्हें मार गिराया.
* मोदी ने अफसरों के साथ मीटिंग की, कहा- अलर्ट रहें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में टॉप अफसरों के साथ मीटिंग की. पीएम ने विभिन्न मंत्रालयों के सचिवों से कहा कि अपनी मिनिस्ट्री के ऑपरेशंस का विस्तार से रीव्यू करें. साथ ही जरूरी सिस्टम, हर समय तैयार रहने, इमरजेंसी रिस्पॉन्स और इंटरनल कम्युनिकेशन प्रोटोकॉल के लिए कहा है. प्रधानमंत्री के साथ मीटिंग में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री ऑफिस (झचज) के सीनियर अफसर, रक्षा, गृह, विदेश, सूचना-प्रसारण, ऊर्जा, स्वास्थ्य और टेलीकम्युनिकेशन विभाग के सचिव शामिल हुए. प्रधानमंत्री ने सभी अफसरों से हमेशा अलर्ट और साफ कम्युनिकेशन रखने को कहा है. मोदी ने फिर से कहा कि सरकार देश और लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.
* ऑपरेशन सिंदूर-1 और एस-400 की भूमिका
ऑपरेशन सिंदूर-1 में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और झेघ में आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए हैमर, स्कैल्प और अन्य प्रेसिजन हथियारों का उपयोग किया था. इस ऑपरेशन में भी एस-400 ने भारतीय वायु क्षेत्र की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. यह प्रणाली दुश्मन के किसी भी जवाबी हमले को रोकने के लिए तैयार थी, जिससे भारतीय लड़ाकू विमानों को सुरक्षित रूप से ऑपरेशन पूरा करने में मदद मिली. पाकिस्तान के हालिया हमलों को नाकाम करने में एस-400 ने फिर से अपनी ताकत दिखाई. इस प्रणाली ने दुश्मन के ड्रोनों और मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया, जिससे भारत के शहरों को कोई नुकसान नहीं हुआ. भारत और पाकिस्तान चिर विरोधी देश रहे हैं. कई युद्ध भी लड़ चुके हैं.
* इन 15 शहरों पर पाक ने दागी मिसाईलें
पाकिस्तान द्वारा बुधवार की देर रात भारत के जिन 15 शहरों पर निशाना साधते हुए अपनी मिसाईलें दागी गई उन शहरों में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर, जम्मू, अवंतीपोरा व पठानकोट, पंजाब के अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटींडा व चंदीगढ राजस्थान के नाल, फलोदी व उत्तरलाई तथा गुजरात के भूज का समावेश है.