खामगांव/दि.29- श्री क्षेत्र वरोडी से श्री क्षेत्र शेगांव परमहंस श्री तेजस्वी महाराज संस्थान की पालखी दिंडी सोमवार शाम संत नगरी पहुंच गई. 1500 वारकरी दिंडी में सहभागी है. उनमें 150 पताका लहरा रहे हैं. इतने ही वारकरी टाल-मृंदग लेकर भक्ति कर रहे हैं. गत 23 अगस्त को शुरु हुई पालखी के मेहकर जानेफल, दे. साकरशा, अटाली, खामगांव, शेगांव ऐसे ठहराव रहे. रोज शाम को कीर्तन का आयोजन था. पीने के लिए दिंडी में 9 टैंकर रहे. उसी प्रकार कुएं और बोरवेल का सतत उपयोग किया गया. पानी को पॉश्चराइज करने के बाद ही उपयोग में लाया गया. वारकरी के स्वास्थ्य का ध्यान रखने वैद्यकीय वाहन और रुग्णवाहिका सेवा में रही. स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया. दिंडी मार्ग साफ सुथरा रखने 50 सेवाधारी रहे. वारकरियों के साधन सामग्री व अन्य साहित्य के यातायात हेतु 101 वाहनों का काफिला साथ में रहा. कहीं भी यातायात को अवरुद्ध न करते हुए दिंडी अनुशासित तरीके से वरोडी से शेगांव पहुंची. 9 सुरक्षा रक्षक रहे.