अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बेमौसम बारिश से हुए नुकसान का तत्काल होगा पंचनामा, किसानों को मिलेगी भरपाई

राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय, सीएम शिंदे ने दिए निर्देश

मुंबई /दि.29- समूचे राज्य में चल रही बेमौसम बारिश की वजह से किसानों का काफी बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है तथा किसानों द्वारा सरकार से सहायता मिलने की प्रतिक्षा की जा रही है. इस बात को ध्यान में रखते हुए आज बुलाई गई मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बेमौसम बारिश से प्रभावित सभी क्षेत्रों के एकत्रित पंचनामे तत्काल करने का निर्देश जारी किया. साथ ही यह आश्वासन भी दिया कि, पंचनामे होते ही किसानों को नुकसान भरपाई की रकम मिलेगी.
इसके साथ ही आज की कैबिनेट बैठक में झोपडपट्टी पुनर्वसन के तहत फ्लैट हस्तांतरण शुल्क में 50 फीसद कटौती करने का निर्णय भी लिया गया. जिसके चलते झोपडपट्टी धारकों को काफी बडी राहत मिलेगी. इसके अलावा राज्य में ‘सीएम मेरी शाला, सुंदर शाला’ अभियान चलाते हुए राज्य की सभी सरकारी शालाओं की शैक्षणिक गुणवत्ता व शाला परिसर के सौंदर्यीकरण का मूल्यांकन करने, मराठी भाषा भवन की जलदगति से निर्मिति करने का निर्णय भी लिया गया. इसके साथ ही मौलाना आजाद अल्पसंख्यक आर्थिक विकास महामंडल के लिए सरकारी गारंटी को बढाते हुए औद्योगिक व कामगार न्यायालय के न्यायाधीशों हेतु संशोधित सेवा निवृत्ति वेतन देने को मंजूरी दी गई. वहीं कृषि महामंडल के खंडकरी किसानों की भोगवटा वर्ग-1 जमीन हेतु अधिनियम में सुधार करते हुए महाराष्ट्र मुद्रांक शुल्क अभय योजना 2023 को चलाकर राजस्व आय में काफी बडी वृद्धि किए जाने की अपेक्षा व्यक्त की गई.

Back to top button