अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पंकजा मुंडे, पडलकर व राणे बंधु बन सकते है मंत्री

संभावित मंत्रियों की सूची आयी सामने

* सत्तार व केसरकर को मिल सकता है डच्चू
मुंबई /दि.27- विधानसभा के चुनावी नतीजों के बाद अब महायुति में मुख्यमंत्री पद से लेकर मंत्रिमंडल के फार्मूले को लेकर जबर्दस्त चर्चा चल रही है. इसके तहत माना जा रहा है कि, भाजपा को सर्वाधिक 20 से 25 तथा शिवसेना को 10 से 12 व राकांपा को 7 से 9 मंत्री पद मिलने की संभावना है. इसी दौरान तीनों प्रमुख दलों के संभावित मंत्रियों के नामों की सूची भी सामने आयी है. जिसके मुताबिक भाजपा से पंकजा मुंडे, गोपीचंद पडलकर व राणे बंधु का मंत्री बनना तय माना जा रहा है. वहीं शिंदे सेना के दीपक केसरकर व अब्दूल सत्तार का इस बार पत्ता कट सकता है.
बता दें कि, मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम भाजपा के केंद्रीय नेताओं की पहली पसंद बताया जा रहा है, क्योंकि उनके नेतृत्व में भाजपा सहित महायुति ने पूरे राज्य में बेहद शानदार प्रदर्शन किया. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव दौरान पार्टी को जबर्दस्त सफलता दिलाने वाले गिरीष महाजन, रवींद्र चव्हाण, मंगलप्रभात लोढा, चंद्रशेखर बावनकुले, आशीष शेलार, नीतेश राणे, शिवेंद्रसिंह राजे भोसले, राहुल कुल, माधुरी मिसाल, संजय कुटे, राधाकृष्ण वीखे पाटिल, गणेश नाइक व गोपीचंद पडलकर को मंत्री पद मिलना तय माना जा रहा है. जबकि भाजपा के विजयकुमार गावित व सुधीर मुनगंटीवार को इस बार मंत्रिमंडल से बाहर रखा जा सकता है.
इसी तरह शिंदे गुट वाली शिवसेना से उदय सामंत, शंभूराज देसाई, गुलाबराव पाटिल, संजय शिरसाठ, भारत गोगावले, प्रकाश सुर्वे, प्रताप सरनाइक, तानाजी सावंत, राजेश क्षिरसागर, आशीष जयस्वाल व नीतेश राणे को संभावित मंत्रियों में गिना जा रहा है. साथ ही दीपक केसरकर, अब्दूल सत्तार व संजय राठोड का पत्ता कटना तय माना जा रहा है. इसके अलावा अजीत पवार गुट वाली राकांपा से अजीत पवार सहित धनंजय मुंडे, अदीति तटकरे, अनिल पाटिल, हसन मुश्रीफ, धर्मरावबाबा आत्राम व छगन भुजबल का मंत्री बनना लगभग तय है.

Back to top button