चाईल्ड लाईन के कार्यो की पालकमंत्री ठाकुर ने की सराहना
धारणी/ दि.9- मेलघाट में बालविवाह, शालाबाह्य विद्यार्थी, कम उम्र के युवक-युवतियों की भागदौड आदि समाजिक समस्याओं के लिए मेहनत करनेवाले कार्यकर्ताओं को कई बार संतप्त नागरिको का सामना करना पडता है. फिर भी धारणी के चाइल्ड लाइन का कार्य तेजी से शुरू रहने से आश्चर्य होता है. इसलिए ऐसे कार्यकर्ताओं को प्रशासन का साथ जरूरी होता है. ऐसी स्पष्ट बात जिले की पालकमंत्री एड यशोमती ठाकुर ने कही है. चाईल्ड लाईन के कार्यो के बारे में जानकारी लेते समय अभिनंदन करने के पश्चात पालकमंत्री बोल रही थी. धारणी में चाईल्ड लाईन के अर्जुन पवार के कार्यो की पालकमंत्री ठाकुर ने सराहना की. इस अवसर पर विधायक राजकुमार पटेल, जिलाधीश पवनीत कौर, जिप सभापति दयाराम काले, अध्यक्ष बबलू देशमुख प्रमुखता से उपस्थित थे. चाइल्ड लाईन के अर्जुन पवार ने मेलघाट के कार्यो के प्रति रिपोर्ट प्रस्तुत की. इस समय धारणी लाईन के कार्यकर्ता गणेश जांबेकर, कृष्णा चौबे, श्याम सावलकर के कार्यो की सराहना की गई.