अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

दो बच्चों के शवों को कंधों पर लेकर 15 किमी पैदल चले माता-पिता

समय पर शववाहिका नहीं मिलने से पैदल चलकर पहुंचे अपने घर

गडचिरोली/दि.5 – बुखार आने पर इलाज हेतु डॉक्टर के पास ले जाने की बजाय झाडफुंक हेतु पुजारी के पास ले जाये गये दो सगे भाईयों की एक ही दिन थोडे समय के अंतराल पर मौत हो गई. जिसके बाद बडी उम्मीद के साथ दोनों बच्चों को लेकर उनके माता-पिता 15 किमी पैदल चलते हुए अस्पताल पहुंचे. जहां पर डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित किया. इस समय शववाहिका उपलब्ध नहीं रहने के चलते दोनों बच्चों के शवों को एक बार फिर अपने कंधे पर लेकर बदनसीब माता-पिता को एक बार फिर 15 किमी पैदल चलते हुए अपने घर वापिस लौटना पडा. अहेरी तहसील अंतर्गत पत्तीगांव की इस घटना का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक अहेरी तहसील अंतर्गत येर्रागड्डा निवासी रमेश बेलादी अपनी पत्नी व दो बेटों बाजीराव बेलादी (6 वर्ष) व दिनेश बेलादी (साढे 3 वर्ष) के साथ दो दिन पहले अपने रिश्तेदारों से मिलने पत्तिगांव आये थे. जहां पर 4 सितंबर को अचानक ही बडे बेटे बाजीराव को बुखार चढ गया और छोटा बेटा दिनेश भी बीमार हो गया. इन दोनों बच्चों को दवाखाने ले जाकर दिखाने की बजाय उन्हें पत्तिगांव परिसर में रहने वाले एक पुजारी के पास ले जाकर दिखाया. जिसने दोनों बच्चों को कोई जडीबुटी दी. जिसके कुछ देर बाद दोनों बच्चों की तबीयत और अधिक बिगड गई तथा सुबह 10.30 बजे बाजीराव की और दोपहर 12 बजे दिनेश की मौत हो गई. इस समय अपने दोनों बच्चों के बेजान दिखाई देने पर घबराकर रमेश बेलादी और उनकी पत्नी ने दोनों बच्चों को गोद में लिया तथा वे दोनों पति पत्नी नाले के पानी व किचड से होकर गुजरते हुए 15 किमी दूर स्थित जीमलगट्टा प्राथमिक स्वास्थ्य में पहुंचे. जहां पर वैद्यकीय अधिकारी ने जांच के बाद दोनों बच्चोंको मृत घोषित किया. इस समय स्वास्थ्य केंद्र में एम्बुलेंस या शववाहिका उपलब्ध नहीं थी. ऐसे में देचली पेठ से एम्बुलेंस वाहन बुलाने की तैयारी की गई, लेकिन दोनों बच्चों को गवा चुके बेलादी दम्पति ने ऐसी कोई मदद लेने से इंकार करते हुए दोनों बच्चों केशवों की कंधे पर रखकर एक बार फिर पत्तिगांव का रास्ता पकडा और वे दोबारा 15 किमी पैदल चलते हुए अपने गांव पहुंचे. इस बीच परिसर में रहने वाले किसी व्यक्ति ने गोद में अपने बच्चों के शव लेकर पैदल चल रहे बेलादी पति-पत्नी का वीडियो बनाते हुए उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया है. वहीं दोनों बच्चों की संदेहास्पद मौक को लेकर इस समय पत्तिगांव परिसर में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है.

Back to top button