
यवतमाल/ दि. 20- किर्गिस्तान के शहर बिस्टेक में मेडिकल एज्युकेशन के लिए बडी संख्या में भारतीय विद्यार्थी गये है. गत 13 मई से वहां अराजकता मची है. 4 हजार नागरिकों की भीड ने विदेशी विद्यार्थियों पर हमले शुरू किए है. जिसमें 4 विद्यार्थियोें की मृत्यु हो गई है. जिससे भारतीय छात्र घबरा उठे हैं. वे सतत भारत में अपने अभिभावकों से संपर्क में है. यवतमाल के भी अनेक विद्यार्थी वहा होने की खबर है. जिससे यहां उनके पालकों में चिंता का वातावरण है. पालकों ने पुन: वंदे भारत मिशन चलाने की विनती सरकार से की है. उल्लेखनीय है कि भारत में मेडिकल शिक्षा का खर्च अधिक होने से सामान्य परिवारों के बच्चे डॉक्टर बनने के लिए दूसरे देशों में जाते हैं. किर्गिस्तान में भी वैद्यकीय शिक्षा शुल्क कम होने से कई राज्यों के विद्यार्थी वहां गये है.