
* तोडफोड की धमकी के बाद अस्पताल लाइन पर
बुलढाणा/ दि. 10- जिले के मलकापुर में निजी अस्पताल द्बारा 40 हजार का बिल बकाया रहने से वृध्दा का पार्थिव 6 घंटे रोका गया था. अस्पताल मेंं तोडफोड की धमकी शिवसेना उबाठा के नेताओं ने दी. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने सुबह 9.35 बजे पार्थिव परिजनों को सौंप दिया. हकीमी अस्पताल के जन संपर्क अधिकारी अनूप मालपानी ने खुलासा किया कि अस्पताल के किसी कर्मी या अधिकारी ने पैसे की कोई डिमांड नहीं की.
तहसील के शिराढोन की कमल यादव इंगले (68) गत रविवार को घर में फिसलकर गिर गई. दाया हाथ और पैर फ्रैक्चर हो गया. उन्हें हकीमी अस्पताल में भर्ती किया गया. फुले जन स्वास्थ्य योजना अंतर्गत उनका नि:शुल्क उपचार और ऑपरेशन किया गया. 9 अप्रैल की तडके 4 बजे कमल इंगले की दिल का दौरा पडने से मृत्यु हो गई. अस्पताल प्रशासन ने 40 हजार का बिल बकाया रहने से पार्थिव देने से मना कर देने का आरोप रिश्तेदारों और शिवसेना कार्यकर्ताओं ने लगाया. शहर प्रमुख गजानन ठोसर और नगराध्यक्ष एड. हरीश रावल मौके पर पहुंचे. हंगामा खडा हो गया. आखिर अस्पताल प्रशासन ने पार्थिव परिजनों को सौंप दिया.