अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

नकली नोटों का सूत्रधार परवेज गिरफ्तार

जरीपटका पुलिस की कार्रवाई

नागपुर/दि.8-उपराजधानी सहित मध्य भारत में नकली में नोट चलाने वाले रैकेट का सूत्रधार व कुख्यात अपराधी पप्पू उर्फ परवेज अहमद मो.शारीक पटेल(47, नंदनवन) को जरीपटका पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तारी बाद उसे बुधवार तक पीसीआर के तहत सलाखों के पीछे भेजा गया है.
पुलिस आयुक्त डॉ. रवीन्द्र कुमार सिंगल ने 13 मार्च को नकली दस्तावेज के आधार पर भूखंड हडपने वाली टोली के भूमाफिया इमाम खान अब्दुल रहीम खान (33, बेसा), प्रवीण मोरेश्वर सहारे (46,गोधनी), पवनकुमार कालका प्रसाद जंगेला(34, मनीष नगर), नारायण वर्मा(40,मध्यप्रदेश), प्रतिभा विलास मेश्राम (46, उमरेड), विजय उईके, कौशल संजय हिवंज (22, परसोडी वर्धा रोड), अथर्व श्रीकृष्ण भाग्यवंत (22 गोपालनगर), भूपेश कवडू शिंदे (40, शंकरपुर, बेलतरोडी), साहिल बिलाल शेख (23, भामटी रोड), कार्तिक उर्फ रजत शिवराज लोणारे (30, मेहंदीबाग रोड, शांतिनगर) आदि की टोली विरुध्द महाराष्ट्र संघटित अपराधीक नियंत्रण कानून (मोक्का) के तहत कार्रवाई की है. पुलिस ने इस प्रकरण की जांच शुरू की है. पुलिस दल कोे इमरान के घर की तालाशी लेते समय दस्तावेज व 500 रुपये के 12 नकली नोट व 400 नोट के आकार के काटे हुए कागज मिलने पर उसे पुलिस ने जप्त किया. इस प्रकरण में जरीपटका पुलिस थाने में इमरान व पप्पू पटेल के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. वही अपराध दर्ज होेने की खबर मिलते ही पप्पू फरार हो गया था. पुलिस ने उसको खोज कर गिरफ्तार किया. पप्पू को नकली नोट बनाने के लिए सामाग्री कौन पहुंचाता था. पुलिस इस बात की जांच में लगी हुई है.

अमरावती से भी जुड सकते है तार
बता दें कि पिछले कई दिनों से अमरावती शहर व जिले में नकली नोट मिलने की घटनाओं में इजाफा हुआ है. पिछले दिनों सराफा बाजार के कैनरा बैंक में यहां कि केशियर का ध्यान आते ही उन्होनें इस बात की पुष्टी की थी. इसके पूर्व भी कई बार खुदरा व बडे नोट नकली पाए जाने की खबर मिलती रही है. वही कुछ माह पहले जिले के मोर्शी में भी मध्यप्रदेश, नागपुर मार्ग से नकली नोट लाए जाने की खबर सुर्खियों में आई थी. जिसके चलते नकली नोटों के कारोबार करने वालों का नागपुर के इन अपराधियों से कोई संबंध है क्या? वही अमरावती जिले में नकली नोट कहां से आ रही है. इस बात की भी जांच पुलिस कर रही है.

Related Articles

Back to top button