नागपुर /दि.22- मुंबई से रांची के लिए रवाना हुए इंडिगो एयर लाईन्स के विमान में रांची निवासी देवानंद तिवारी नामक यात्री को अचानक ही खून की उल्टियां होनी शुरु हुई और विमान में ही इस यात्री की मौत हो गई. जिसके बाद इस विमान को नागपुर के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय विमानतल पर मेडिकल इमर्जेन्सी लैैंडिंग के तहत उतारा गया. जहां पर यह विमान करीब 40 मिनट तक रुका और फिर रांची के लिए रवाना हुआ. इस बीच देवानंद तिवारी के शव को एम्बुलेंस के जरिए सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.
जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयर लाईन्स के विमान में कल सोमवार की शाम 6.19 बजे 164 यात्रियों व 6 क्रू मेंबर्स के साथ मुंबई से रांची के लिए उडान भरी थी और इस विमान को रात 8.10 बजे रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर उतरना था. इस विमान में देवानंद तिवारी भी अपने बेटे के साथ सवार थे. मूलत: रांची निवासी देवानंद तिवारी मुंबई में अपने कामकाज के सिलसिले के चलते रहा करते थे. किडनी और टीबी की बीमारी से ग्रस्त रहने वाले देवानंद तिवारी को हवाई यात्रा के दौरान अचानक ही खून की उल्टियां होने शुरु हुई और उनकी तुरंत ही मौत भी हो गई. जिसके बाद रात 7.40 बजे इस फ्लाईट को नागपुर के एयरपोर्ट पर इमर्जेन्सी लैंडिंग करवाई गई.