अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पटोले परेशान, बोले चुनकर आया भले ही कम वोट से

मुंबई/दि.9 – कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले आज विधानसभा में बडे गुस्सा हो गये. उन्होंने कहा कि, मेरी जीत के आंकडे जाहीर करना ठीक बात नहीं है. सदन की ऐसी परंपरा भी नहीं रही है. चुनाव में विजयी होना महत्वपूर्ण होता है, तभी इस सदन की सदस्यता मिलती है. पटोले में यह बात दोनों उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व अजीत पवार द्वारा पटोले के मताधिक्य के आंकडे का उल्लेख करने पर अपनी बारी आने पर कही. पटोले ने कहा कि, लोगों ने मुझे वोट दिये.
उन्होंने सदन को याद दिलाया कि, 2004 में वे और देवेंद्र फडणवीस सर्वाधिक मताधिक्य से विजयी हुए थे. अभी भी वे चुनाव में विजयी होकर सदन में पहुंचे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि, जनादेश पर मजाक उडाना अच्छी बात नहीं है. जबकि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पटोले का मजाक उडाते हुए कहा था कि, पिछली बार पटोले ने दायी ओर की अधिक चिंता करने कहा था. जनता ने दायी ओर की बाजू मजबूत कर दी है. अब जयंतराव है. अब असली मजा है. बालासाहब थोरात और पृथ्वीराज बाबा अब सदन में नहीं है. नाना बच गये. ईवीएम में घोटाला होता, तो नाना भी नहीं बचते, इस प्रकार शिंदे ने ताना मारा था.

Back to top button