पावस सत्र आरंभ, सीएम ने करवाया नए मंत्रियों का परिचय
दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देकर कार्यवाही स्थगित
मुंबई/दि.17- विधानमंडल का पावस सत्र आज आरंभ हुआ. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार सहित नए मंत्रियों का परिचय स्पीकर राहुल नार्वेकर से करवाया. अजीत पवार जब विधान भवन पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले को माल्यार्पण कर अभिवादन किया. उपरांत अध्यक्ष नार्वेकर से भेंट की. कई कानूनी पेंच पैदा हो सकते हैं, इसलिए नार्वेकर-पवार की मुलाकात चर्चा का विषय बनी. बहरहाल पिछले सत्र के बाद दिवंगत हुए सदस्यों को श्रद्धांजलि देने का शोक प्रस्ताव स्पीकर नार्वेकर ने रखा. श्रद्धांजलि के बाद पूरे दिन के लिए कामकाज स्थगित कर दिया गया. पावस सत्र आगामी 4 अगस्त तक चलेगा.
* थोरात-फडणवीस आमने-सामने
सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस नेता बालासाहब थोरात और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस किसानों के मुद्दे पर आमने-सामने आ गए. थोरात ने बोलने का अवसर मिलते ही प्रदेश में अनेक हिस्सों में बारिश नहीं होने से केवल 20 प्रतिशत बुआई होने और किसान परेशान होने का विषय उपस्थित किया. उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से पहले ही किसानों का काफी नुकसान हो रखा है. सरकार किसानों की तरफ ध्यान नहीं दे रही. मंत्रिमंडल विस्तार, विभाग वितरण, दिल्ली आना-जाना इसी में सरकार व्यस्त है. थोरात ने स्थगन प्रस्ताव लाकर चर्चा करने की मांग की. इसका उत्तर फडणवीस ने दिया. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में 80 प्रतिशत बुआई हो चुकी है. पुणे, नाशिक विभाग में बुआई कम हुई है. मौसम विभाग रिपोर्ट सरकार को प्राप्त हुई है. इस सप्ताह अच्छी बारिश का अनुमान है. राज्यशासन ने दोबारा बुआई की नौबत आने पर नियोजन कर रखा है. एक वर्ष में 10 हजार करोड़ की सहायता किसानों को की गई है. सरकार हर परिस्थिति में किसानों के साथ है.