मुंबई/ दि. 23- राकांपा शरद पवार गट के अध्यक्ष शरद पवार ने बारामती सीट से अपनी पुत्री सुप्रिया सुले की जीत का विश्वास होने के साथ यह भी आशंका व्यक्त कर दी कि इस बार चुनाव में पैसे का अमाप उपयोग हुआ है. बारामती की सीट पर राज्य की निगाहें लगी है. क्योंकि यहां सुप्रिया सुले का मुकाबला उनकी भाभी तथा राज्य के डीसीएम अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से हुआ है.
पवार ने एक युटूयूब चैनल से बातचीत में साशंका व्यक्त की हैं. पवार ने कहा कि परिणाम आज नहीं कह सकते. उन्होंने प्रश्न के उत्तर में कहा कि सत्ता स्थापना के लिए भाजपा को सीटें कम पडने पर उनसे गठजोड नहीं करेंगे. उन्होंने दावा किया कि उध्दव ठाकरे भी भाजपा के साथ नहीं जायेंगे. उन्होंने विधानसभा चुनाव में राकांपा शरद पवार खुद को अधिक सीटें मिलने का दावा कर एक हिसाब से कांग्रेस और शिवसेना ठाकरे गट को इशारा कर दिया है.