अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

एसटी हडताल में पवार और ठाकरे की मिली भगत

कर्मचारी संगठन ने सातवां वेतन आयोग रोका

* गुणरत्न सदावर्ते का खुला आरोप
मुंबई/दि.3- वकील गुणरत्न सदावर्ते ने आज खुल्लम खुल्ला आरोप लगाया कि राकांपा के नेता शरद पवार और शिवसेना के उद्धव ठाकरे के अनुयायियों ने राज्य में एसटी बसों की हडताल आयोजित की हैं. किंतु हडताल को कही भी समर्थन नहीं मिला हैं. एसटी बसें बराबर दौड रही हैं. यात्रियों की सेवा में हैं. गुणरत्ने ने बडा आरोप यह किया कि महाविकास आगाडी के दौर में एसटी कर्मचारियों को सातवां वेतन आयोग का लाभ मिलने वाला था. किंतु अपने हिस्से के प्रतिशत के लालच में एसटी कर्मचारी संगठन ने उसे लागू नहीं होने दिया.
सदावर्ते ने आरोप लगाया कि संगठन के लोगों ने कभी भी महामंडल में व्यवस्थित नौकरी नहीं की. इन्हें अनुबंध चाहिए. प्रतिशत चाहिए. इसलिए कोई भी इन पर विश्वास नहीं रखेगा. उध्दव ठाकरे और शरद पवार के साथ एसटी कर्मचारी नहीं होने का आरोप कर सदावर्ते ने कहा कि यह ऐसे लोग हैं जो हम गैलरी में बैठे हैं. आप लडो, ऐसा कहते हैं. सदावर्ते ने पवार और ठाकरे को चैलेंज किया कि वे पत्र दिखाकर एसटी हडताल में शामिल और समर्थन का खुलकर ऐलान करें.

Related Articles

Back to top button