राकांपा को सत्ता में और विपक्ष में रखने का पवार का खेल
फडणवीस का कहना

मुंबई/दि.30- उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को सत्ता में और विपक्ष में रखने का शरद पवार का बडा गेम है, इस चर्चा पर कहा कि पवार से प्रेरणा लेकर अनेक प्रकार की दंतकथाएं तैयार होती है. कुछ कहानियां लोकप्रिय होती है. फिर कुछ भक्त ऐसे है कि दुनिया में जो कुछ हो रहा है, शरद पवार ही कर रहे हैं, ऐसा उन्हें लगता है. उन्होंने कहा कि पवार के बारे में उन्हें आदर है. किंतु फडणवीस ने ताना मारा कि हमारी दुनिया भी पवार साहब ही चला रहे हैं.
बता दें कि दो माह पहले अजीत पवार ने राकांपा में बगावत कर अनेक विधायकों को साथ लिया और युति सरकार में सहभागी हो गए. अजीत दादा को वित्त मंत्रालय दिया गया. अजीत पवार का एक गट सत्ता में और शरद पवार का दूसरा गट विरोध में है. इसलिए कई प्रकार की चर्चा हो रही है. उस पर उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने बयान दिया है. इस बीच अजीत पवार व्दारा मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के कामकाज में दखल दिए जाने के समाचार आए दिन आते हैं. उस बारे में ताजा संकेत यह है कि सीएम एकनाथ शिंदे ने अजीत पवार की सभी नीतिगत निर्णय की फाइल पहले देवेंद्र फडणवीस के पास और अंत में उनके पास अर्थात शिंदे के पास मंजूरी हेतु लाने के निर्देश दिए है.