नागपुर में सामने आया अजीबोगरीब मामला
डायलीसीस में खून बदलने के बाद चार बच्चों को हुआ एडस्, 1 की मौत
नागपुर/दि.26- थैलेसीमिया से पीडित रहनेवाले चार बच्चों का रक्त बदलने हेतु किये गये डायलीसीस के बाद उन्हें एचआईवी यानी एडस् का संक्रमण होने की सनसनीखेज जानकारी सामने आयी है. इसमें से एक बच्चे की मौत भी हो गई है. जिसके चलते यहां पर हडकंप मचा हुआ है. वहीं अब स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा पूरे मामले की जांच करने के लिए एक समिती गठित की जायेगी. जिसके पश्चात संबंधितों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के सहायक उपसंचालक आर. के. धकाते द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नागपुर के एक अस्पताल में थैलेसीमिया की बीमारी से ग्रस्त चार बच्चों को एचआईवी संक्रमित रक्त दिये जाने का मामला सामने आया है. जिसके चलते चारों बच्चे एचआईवी संक्रमित हो गये और इनमें से एक बच्चे की मौत हो गई. यह अपने आप में बेहद सनसनीखेज मामला है. जिसे स्वास्थ्य महकमे द्वारा पूरी गंभीरता से लिया जा रहा है.